प्रेस विज्ञप्ति |
|
दिनांक 22 फरवरी 2018 |
|
शिवोम् विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल, रायपुरा के विद्यार्थियों ने आज विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। कार्यवाही अवलोकन पश्चात् इन्होंने विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मान. विधायक श्री देवजी भाई पटेल, मान. श्रीमती चम्पादेवी पावले, मान. श्री जनकराम वर्मा, श्री बघेल लखेश्वर एवं मान. श्री रामलाल चौहान भी उपस्थित थे। |
|