प्रेस विज्ञप्ति

मॉरिशस,दिनांक 21 दिसम्बर 2016

- विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने मॉरिशस के प्रधान मंत्री एवं मॉरिशस की संसद की अध्यक्ष से की सौजन्य भेंट

- विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने मॉरिशस की संसद की कार्यवाही का अवलोकन किया

राष्ट्रकुल संसदीय संघ के मुख्यालय लंदन में आयोजित सम्मेलन में लगभग 35 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधि-मंडल जिसमें समस्त राज्यों के अध्यक्ष एवं सांसद सम्मिलित थे, का नेतृत्व करने के पश्चात् अपनी अध्ययन यात्रा के दौरान आज छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने मॉरिशस की संसद की कार्यवाही देखी और संसद भवन का अवलोकन किया । मॉरिशस की संसद का वर्तमान सत्र जारी है और आज अंतिम बैठक थी । श्री अग्रवाल संसद भवन में कार्यवाही देखने के लिये 11.00 बजे पहुंचे और मॉरिशस की संसद की अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई हनुमानजी से मुलाकात की और फिर विशिष्ट दीर्घा में बैठकर संसद की कार्यवाही का अवलोकन किया । इस अवसर पर संसद की कार्यवाही प्रारंभ होते ही सबसे पहले मॉरिशस की संसद की विशेष दीर्घा में श्री अग्रवाल की उपस्थिति की जानकारी आसंदी द्वारा सभा को दी गई और सांसदों ने श्री अग्रवाल का मेज थप-थपाकर स्वागत किया ।

लगभग डेढ़ घण्टे की कार्यवाही के उपरान्त श्री अग्रवाल के सम्मान में संसद में दोपहर भोज का आयोजन भी किया गया,जिसमें मॉरिशस के संसद की अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई हनूमानजी, प्रधान मंत्री श्री अनिरूद्ध जगन्नाथ एवं उप प्रधान मंत्री सहित समस्त सांसद एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

यह एक ऐसा विरला अवसर था, जब छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल को पूर्ण सम्मान प्रदान करते हुये मॉरिशस के प्रधान मंत्री एवं मॉरिशस की संसद के अध्यक्ष के बीच स्थान निर्धारित किया गया ।

श्री अग्रवाल ने मॉरिशस के प्रधान मंत्री एवं मॉरिशस की संसद की अध्यक्ष के प्रति पूर्ण सम्मान व्यक्त करते हुये कृतज्ञता ज्ञापित की और चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यटन एवं छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास की जानकारी भी प्रदान की तथा अपनी ओर से एवं मुख्यमंत्री की ओर से मॉरिशस के प्रधान मंत्री एवं मॉरिशस की संसद की अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ राज्य में आने के लिये निमंत्रण भी दिया । पश्चात् अपने कक्ष में मॉरिशस की संसद की अध्यक्ष श्रीमती शांति बाई हनुमानजी ने श्री अग्रवाल को मॉरिशस की संसद की यात्रा के स्मृति स्वरूप स्मृति चिन्ह भी भेंट किया ।