प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 21 अगस्त 2019 |
||
-राष्ट्रपिता
महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती पर विधान सभा के विशेष सत्र एवं इस अवसर
पर विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श. |
||
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान
सभा का विशेष सत्र दिनांक 02 एवं 03 अक्टूबर 2019 को आहूत किया जायेगा । इस
विशेष सत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करने के
लिए आज अपरान्ह् विधान सभा अध्यक्ष निवास कार्यालय ’’स्पीकर हाऊस’’ में
मान. विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई
। बैठक में मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, संसंदीय कार्यमंत्री मान.
श्री रविन्द्र चौबे, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, विधान सभा सचिव
श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
श्री आर.पी.मण्डल, सचिव संस्कृति विभाग श्री अविनाश चम्पावत, सचिव
ग्रामोद्योग विभाग श्री हेमंत पहारे एवं सचिव संसदीय कार्य विभाग श्री
सुरेन्द्र कुमार जायसवाल उपस्थित थे । |
||