प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 21 जुलाई 2014 |
||||
छत्तीसगढ विधान सभा सचिवालय की
वेबसाइट नये स्वरूप में प्रवर्तित. |
||||
छत्तीसगढ विधान सभा की वेबसाइट www.cgvidhansabha.gov.in का आज नये स्वरूप में प्रवर्तन किया गया । प्रवर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव ने किया । इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, मान. विधायकगण एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा उपस्थित थे । उल्लेखनीय है कि विधान सभा की वेबसाइट वर्ष 2005 से प्रारंभ की गयी है ।
विधान सभा की वेबसाइट पर सत्र से संबंधित महत्वपूर्ण
जानकारियां-दैनिक कार्यसूची, प्रश्नों की शलाका, प्रश्नोत्तरी,
पत्रक, प्रेस विज्ञप्ति एवं छायाचित्र, प्रक्रिया एवं कार्य संचालन
संबंधी नियम, माननीय विधायकों एवं पूर्व विधायकों के पते तथा
दूरभाष सूची एवं मान. सदस्यों को प्रदाय की जा रही सुविधायें, सभा
में उनकी उपस्थिति एवं उनके द्वारा संपादित कार्य तथा अन्य
महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं । विधान सभा सचिवालय में आयोजित
विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सुरूचिपूर्ण श्रृंखला विजिटर्स
को सचिवालयीन गतिविधियों से सीधे जोडती है । |
||||