प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 21 जून 2018

- श्री विक्रम भगत के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया

 

छत्तीसगढ़ एवं अविभाजित म.प्र. विधानसभा के पूर्व सदस्य एवं छत्तीसगढ़ की प्रथम विधान सभा में राज्य मंत्री श्री विक्रम भगत के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्री भगत पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ थे।

उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री विक्रम भगत का निधन अपूरणीय क्षति है। वे गरीबों, किसानों, सर्वहारों के सर्वमान्य नेता थे एवं उन्होंने इस वर्ग के विकास के लिए हमेशा विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद की। वे एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक थे। उनके निधन से प्रदेश ने गरीबों का एक मसीहा खो दिया है। वे स्वयं एक सामान्य परिवार से थे लेकिन उन्होंने अपनी लगन एवं अपनी नेतृत्व क्षमता से प्रदेश की राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान बनाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के इस सूपत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

श्री भगत ने सरपंच से अपना राजनैतिक जीवन प्रारंभ करते हुए अविभाजित म.प्र. विधानसभा के लिए वर्ष 1985, 1990 एवं 1993 में बगीचा (रायगढ़) तथा वर्ष 1998 में जशपुर से निर्वाचित हुए, तदन्तर 04 बार विधायक रहे।