प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||
दिनांक 20 नवम्बर 2015 |
||||||||
- गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की - गोवा लेजिस्लेटर्स फोरम के माननीय सभापति एवं सदस्यों का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास |
||||||||
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष श्री अनंत शेट के सभापतित्व में गोवा लेजिस्लेटर्स फोरम के माननीय सदस्यों ने आज "स्पीकर हाऊस" में प्रातः विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट की। गोवा लेजिस्लेटर्स फोरम के 05 प्रतिनिधि एवं 03 अधिकारी दिनांक 19 से 22 नवम्बर 2015 तक छत्तीसगढ़ राज्य प्रवास पर हैं। इस अवसर पर गोवा लेजिस्लेटर्स फोरम के सदस्य पूर्व विधायक श्री सदानंद मलिक, श्री मोहन अमशेलकर, श्री साइमन डिसूजा, श्री गोविंद आचार्य, श्री एन.बी. सूबेदार, सचिव गोवा विधानसभा, श्री पी.ए. कारेकर, सहायक लेखा अधिकारी एवं श्री हेमचंद्र तालकर, अनुभाग अधिकारी भी उनके साथ थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं गोवा विधानसभा अध्यक्ष श्री अनंत शेट ने दोनों राज्यों की विधानसभा प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के संबंध में विचार-विमर्श किया। पूर्व माननीय विधायकों की पेंशन एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और दोनों राज्यों के महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष श्री अंनत शेट एवं लेजिस्लेटर्स फोरम के माननीय सदस्यों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समिति ने अपराह्न विधानसभा परिसर का भ्रमण किया एवं सदन, प्रेक्षागृह, पुस्तकालय, सेन्ट्रल हॉल एवं समिति कक्षों का अवलोकन किया। गोवा विधानसभा के अध्यक्ष श्री अनंत शेट एवं गोवा लेजिस्लेटर्स फोरम के माननीय सदस्य दिनांक 19 नवम्बर को सायं इंडिगो के नियमित विमान से रायपुर पहुंचे। विमानतल पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने पुष्प-गुच्छ देकर उनकी आगवानी की। |
||||||||