प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 20 क्टूबर 2014

याउण्डे (कैमरून) में राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेकर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल लौटे.
विमानतल एवं उनके निवास पर आत्मीय स्वागत.

छत्तीसगढ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अगवाल याउण्डे (कैमरून) में आयोजित 60 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात् आज प्रातः 8.40 बजे जेट एयरवेज के विमान से मुंबई से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे । विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल 04 अक्टूबर को विदेश प्रवास पर रवाना हुए थे । याउण्डे (कैमरून) में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के पश्चात् विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने फ्रांस, स्विट्जरलैण्ड एवं दुबई (यू.ए.ई.) का अध्ययन दौरा भी किया । विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल के आज रायपुर विमानतल पहुंचने पर उनके क्षेत्र एवं पार्टी के कार्यकताओं, उनके मित्रों, शुभचितकों, गणमान्यजनों एवं विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों/ कर्मचारियों ने उनकी आगवानी की एवं पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया ।

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से जब अपने निवास पहुंचे  तब वहां भी उनके क्षेत्र एवं पार्टी के कार्यकताओं, उनके मित्रों, शुभचितकों एवं उनके परिजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया ।

याउण्डे (कैमरून) में 60 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के साथ विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी संसदीय सम्मेलन मे भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सचिव के रूप में सम्मिलित हुए थे ।

छत्तीसगढ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने 21 वीं सदी में सुशासन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व की अनिवार्यता तथा युवाओं के सुनियोजित विकास में शिक्षा की भूमिका आदि विषयों पर भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में उक्त सम्मेलन को संबोधित किया ।