प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 20 मार्च, 2014

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक खुशवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री खुशवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । अपने शोक संदेश में उन्होने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री खुशवंत सिंह के निधन से भारतीय पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति हुई है, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा। उन्होने कहा कि उनका प्रसिध्द उपन्यास पाकिस्तान मेल भारत विभाजन की त्रासदी पर आधारित है एवं यह उपन्यास मूलत: उनके लेखकीय विश्वास का नतीजा है जिसके अनुसार अंतत: मनुष्यता ही अपने बलिदानों में जीवित रहती है। उन्हें राज्यसभा का सदस्य भी मनोनीत किया गया। राज्यसभा मे भी उन्होने जनकल्याणकारी कार्यो पर सदैव अपनी आवाज मुखर की।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने उनके निधन पर उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।