प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 20 जनवरी 2016 |
विधान-मण्डलों के पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों का सम्मेलन 21 जनवरी से गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 जनवरी को रवाना होंगे |
छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल गांधीनगर (गुजरात) में होने वाले 78वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए 21 जनवरी को रवाना होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल 21 जनवरी को प्रातः 8.35 बजे इंडिगो की नियमित उड़ान से रायपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी सचिवों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गांधीनगर (गुजरात) में होने वाले 78वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में "विधायकों के प्रति बदलती जनधारणा-लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास मजबूत करने में विधायकों की भूमिका और विधायकों के सहयोगार्थ स्पीकर की अनुसंधान पहल की प्रासंगिकता" एवं "सदन/सभा की बैठकों में सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं वाद विवाद का स्तर/गुणवत्ता सुधार के उपाय तथा राज्य विधान मण्डलों की एक वर्ष में न्यूनतम 60 बैठकें सुनिश्चित करने की आवश्यकता" विषयों पर पीठासीन अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किया जायेगा।
सम्मेलन में भाग लेने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर
अग्रवाल 25 जनवरी को इंडिगो की दिल्ली-रायपुर नियमित उड़ान से
प्रातः 9.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। |