प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 19 फरवरी 2015

नव-नियुक्त डिप्टी कलेक्टरों एवं नायब तहसीलदारों ने विधान सभा का भ्रमण किया एवं प्रमुख सचिव से भेंट की

छत्तीसगढ़ शासन में नव-नियुक्त डिप्टी कलेक्टरों एवं नायब तहसीलदारों ने अपने परिचयात्मक प्रशिक्षण-कार्यक्रम के तहत विधान सभा परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने विधान सभा परिसर में सदन, पुस्तकालय, सेन्ट्रल हॉल एवं समिति-कक्षों का अवलोकन किया। परिसर अवलोकन के पश्चात् इन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा से समिति कक्ष में भेंट की। प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने उन्हें विधान सभा की प्रक्रिया, कार्यप्रणाली एवं संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।