प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 18 जुलाई 2016

विधानसभा स्थित प्रेक्षागृह में पद्मश्री श्री शेखर सेन द्वारा अभिनीत एकल नाट्य प्रस्तुति ’’कबीर’’ का मंचन

छत्तीसगढ विधानसभा एवं संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ शासन के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा परिसर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में आज पद्मश्री श्री शेखर सेन द्वारा अभिनीत एकल नाट्य प्रस्तुति ’’कबीर’’ का मंचन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव, उच्च शिक्षामंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, मंत्रीपरिषद के मान. सदस्यगण, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण, मान. पूर्व विधायकगण, निगम/ मंडल/ आयोग के मान. अध्यक्ष, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, शासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

इस अवसर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-यह हमारे लिये अत्यंत गौरव की बात है कि छत्तीसगढ के इस माटी पुत्र का 389 वां शो छत्तीसगढ विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। श्री शेखर सेन ने अपने एकल नाटकों के माध्यम से न केवल हिन्दुस्तान में वरन् विदेशों में भी अपार ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि-कबीर ने समाज में हमेशा धर्मान्धता एवं रूढिवाद की निंदा की एवं अपनी रचनाओं एवं दोहों के माध्यम से समाज में भाईचारे एवं सौहार्द्र का संदेश दिया।

कार्यक्रम के आरंभ में विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने श्री शेखर सेन का परिचय देते हुए बताया कि पद्मश्री श्री शेखर सेन वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष हैं। श्री शेखर सेन का जन्म छत्तीसगढ के रायपुर में ही हुआ। श्री शेखर सेन द्वारा अभिनीत एकल नाटक तुलसी, विवेकानंद, सूरदास एवं कबीर का मंचन देश एवं विदेश के अनेक मंचों पर सफलता पूर्वक किया जा चुका है।