प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 17 दिसम्बर 2015

नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण एवं विधान सभा भवन का निर्माण

नया रायपुर स्थित ग्राम सेरीखेड़ी में विधायक विश्राम गृह के लिये आबंटित 38 एकड़ भूमि के ले-आऊट को अंतिम रूप देने एवं नया रायपुर में विधान सभा भवन निर्माण के संबंध में विचार-विमर्श हेतु विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में आज बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में विधायक विश्राम गृह के कन्सेप्ट प्लान, सम्पूर्ण एरिया के विकास पर पावर पाईंट प्रजेन्टेशन भी हुआ तथा नई राजधानी से जोड़ने हेतु मार्ग का निर्धारण भी किया गया।

नवीन विधान सभा भवन के संबंध में प्रारंभिक विचार-विमर्श के पश्चात् आगामी बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चंद्राकर, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री विवेक ढांड़, प्रमुख सचिव विधान सभा श्री देवेन्द्र वर्मा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अमिताभ जैन, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आयुक्त, गृह निर्माण मंडल श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.आर.डी.ए. श्री रजत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।