प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 17 जुलाई 2014 |
मान. विधायकों के निज सहायकों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जुलाई 2014 को |
छत्तीसगढ़ की चतुर्थ विधानसभा के मान. सदस्यों के निज सहायकों हेतु छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन स्थित 'नवीन समिति कक्ष' में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 जुलाई 2014 को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाह्न 11.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव भी सम्बोधित करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मान. सदस्यों के निज सहायकों को विधानसभा के गठन, विधानसभा के सत्र, प्रश्न एवं प्रश्नकाल, मान. राज्यपाल का अभिभाषण, स्थगन प्रस्ताव/ध्यानाकर्षण सूचना, शून्यकाल, आय-व्यय की उपस्थापना, अनुदान मांगों पर चर्चा, विधायी कार्य, याचिकाएं, विधानसभा की समितियां, सदस्य सुविधा एवं सदस्य लेखा, सदस्यों की सामान्य सुविधायें, सदस्यों का वेतन एवं यात्रा भत्ता देयक, सदस्यों द्वारा पालनीय नियम एवं विशेषाधिकार विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। मान. सदस्यों के निज सहायकों हेतु आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि मान. सदस्यों के निज सहायक विधानसभा सचिवालय की प्रक्रिया एवं कार्य-प्रणाली से पूरी तरह परिचित हो जिससे कि उन्हें अपने कार्य के निष्पादन में किसी तरह की असुविधा न हो एवं वे अपने उत्तरदायित्वों से भली-भांति परिचित हो। |