प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 17 जून 2016 |
--अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर स्थित खेल-प्रशाल में मान. विधायकों के लिए ’’सामान्य योग का अभ्यास’’ का आयोजन -मान. विधानसभा अध्यक्ष, मान. मुख्यमंत्री, मान. मंत्रीगण सहित सभी विधायक लेंगे योग का प्रशिक्षण |
21 जून 2016 "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के पूर्व छत्तीसगढ विधानसभा परिसर स्थित खेल-प्रशाल में रविवार, दिनांक 19 जून 2016 को प्रातः 9.00 बजे से छत्तीसगढ विधानसभा के मान. विधायकों के लिए एक दिवसीय "सामान्य योग का अभ्यास" आयोजित किया गया है। योग प्रशिक्षण शिविर में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित मान. मंत्रीगण, मान. नेता प्रतिपक्ष, मान. सांसदगण, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण, मान. पूर्व विधायकगण एवं निगम एवं मंडलों के मान. अध्यक्ष सम्मिलित होंगे । "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर प्रधान मंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल को प्रेषित पत्र में अपने संदेश में कहा है कि "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" केवल एक सामान्य आयोजन नहीं है, बल्कि ऐसे आयोजन पर हमें योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। योग के संबंध में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है क्योंकि योग के ही माध्यम से हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। चूंकि जन-प्रतिनिधि किसी भी योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए इस कार्यक्रम में मान. विधायकों को भी शामिल किया गया है और 19 जून को एक घंटे का योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमें "पतंजलि विद्यापीठ" के राज्य समन्वयक एवं योग प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण देगें। दिनांक 21 जून को द्वितीय "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर विधानसभा सचिवालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी सहित गोद लिए गये ग्राम-बरौदा के पंच, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व निकटतम कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी पूर्वान्हः 11.00 बजे से विधानसभा स्थित खेल-प्रशाल में योग अभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य केवल योग का प्रचार-प्रचार करना नहीं बल्कि योग के माध्यम से देश एवं प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य में सुधार करते हुए उन्हें स्वस्थ रखना भी है। इस वर्ष "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस" के संदर्भ में भारत के प्रधान मंत्री सम्माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के अपेक्षानुसार माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ विधानसभा के निर्देशन में विधानसभा द्वारा गोद लिए ग्राम-बरौदा में विधानसभा सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों की आठ टोलियां ग्रामवासियों में योग के प्रति रूझान को प्रोत्साहित कर योग के प्रचार-प्रसार हेतु योगिक क्रियाओं, योग से लाभ, कैसे करें योग आदि विषयों पर पम्पलेट्स, पुस्तिका का वितरण करेंगे तथा स्थानीय निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों, सरपंच, पंचों के सहयोग से विभिन्न पृथक दृष्टव्य स्थलों पर योग पर केन्द्रित पोस्टर, बैनर लगवाकर ग्रामवासियों को योग में अभिरूचि में अभिवृद्धि कर उन्हें योग के प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक टोली में विधानसभा सचिवालय के 8-8 अधिकारी/ कर्मचारी रहेगें तथा ग्राम-बरौदा के 2-2 पंच रहेगें। |