प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 16 दिसम्बर 2014 |
||||
- बलौदा बाजार, धमतरी एवं बीजापुर के विद्यार्थियों ने विधान सभा की कार्यवाही देखी - विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भेंट की
|
||||
शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय कोयदा (सिरियाडीह) जिला-बलौदा बाजार, बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी, शास. आदर्श गुरूकुल आवासीय विद्यालय गोरला विकासखण्ड-भोपाल पट्टनम जिला-बीजापुर एवं शासकीय कस्तूरबा विद्यालय भैरमगढ़ जिला-बीजापुर के विद्यार्थियों एवं प्राध्यपकों ने आज विधानसभा भवन में विधान सभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। कार्यवाही अवलोकन पश्चात् इन्होंने विधान सभा परिसर में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधायक श्री संतोष बाफना, श्री महेश गागड़ा एवं श्री बनार्ड जे. रोड्रिक्स से भेंट की। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि - विधान सभा प्रदेश की सर्वोच्च प्रजातांत्रिक संस्था है। विधान सभा में जनता के द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि- विधान सभा अध्यक्ष को पक्ष एवं प्रतिपक्ष को समान अवसर प्रदान करते हुए निष्पक्ष रूप से सभा की कार्यवाही का संचालन करना होता है। उन्होंने कहा कि - विधान सभा के बजट पारण के उपरांत ही सरकार उस पैसे को शासकीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों आदि में खर्च कर सकती है। यदि शासन पक्ष से किसी प्रश्न का जवाब पूरी तरह से नहीं आता तब अध्यक्ष मान. मंत्री को उस विषय से संबंधित पूरा जवाब देने हेतु निर्देशित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी होने की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संसदीय प्रजातंत्र के तहत् विधान सभा में 90 प्रतिनिधि जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनकर आते हैं और जनता की आकांक्षाओं को सभा के माध्यम से पूर्ण करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि - वर्ष 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रयासों से छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड एवं झारखण्ड राज्यों का गठन हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य पिछले 14 वर्षों में अधोसंरचना एवं अन्य क्षेत्रों में विकास की दृष्टि से तुलनात्मक रूप से काफी आगे है। उन्होंने कहा कि - छत्तीसगढ़ राज्य में आज एम्स, आई.आई.एम., राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आई.आई.टी. जैसे राष्ट्रीय संस्थान भी खुल गये हैं जहां हमारे प्रदेश के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाकर रोजगार के नए अवसर सृजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि - नक्सल समस्या पर राष्ट्रीय कार्ययोजना की आवश्यकता है एवं जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने प्रारंभ में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि - विधान सभा के मुख्यतः तीन कार्य होते हैं 1. विधान बनाना 2. वित्तीय कार्य अर्थात बजट पारित करना एवं 3. सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करना। उन्होंने कहा कि - संसदीय प्रजातंत्र में विधान सभा अध्यक्ष का पद सर्वोच्च होता है और यह माना जाता है कि इस सभा के निर्वाचित 90 प्रतिनिधि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, चूंकि निर्वाचित 90 प्रतिनिधि अपने में से ही मान. अध्यक्ष का चुनाव करते हैं इसलिए विधान सभा अध्यक्ष इस प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। |
||||