प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16 नवम्बर 2014

- विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल बांग्लादेश (ढाका) में होने वाले राष्ट्रकुल संसदीय संघ की कार्यशाला में भाग लेंगे

- कार्यशाला 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी

राष्ट्रकुल संसदीय संघ द्वारा उभरती हुई अर्थव्यवस्था में आर्थिक एवं वित्तीय चुनौतियां विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 17 से 21 नवम्बर 2014 तक किया गया है। इस कार्यशाला में एशिया, दक्षिण-पूर्वी एशिया एवं इंडिया रीजन के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु मान. लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने राष्ट्रकुल संसदीय संघ की राज्य शाखाओं में से छत्तीसगढ़ विधान सभा को नामांकित किया एवं इसमें भाग लेने हेतु दो प्रतिनिधियों एवं एक अधिकारी के नाम आमंत्रित किये। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु स्वयं के अतिरिक्त राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को नामांकित किया है।

इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री तथा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा 17 नवम्बर 2014 को अपराह्न 4.15 बजे रायपुर से रवाना होंगे। वे कोलकाता होते हुए बांग्लादेश पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यशाला में भाग लेने के पश्चात् वे 21 नवम्बर 2014 को सायं 19.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे।