प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16 सितम्बर, 2015

- गणेश चतुर्थी के अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी हमारी आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण है।

लोकमान्य तिलक ने जिस उद्देश्य के साथ विनायक स्थापना का सूत्रपात महाराष्ट्र में आरम्भ किया था आज पूरा देश उससे ओतप्रोत है। गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस उद्देश्य से यह पर्व आरम्भ हुआ है,उसकी उपयोगिता और महत्व को बनाए रखने में हमारा यथेष्ट योगदान सुनिश्चित हो।