प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 16 जून 2016

-प्रस्तावित विधायक विश्राम गृह के निर्माण के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक संपन्न

सेरीखेड़ी में प्रस्तावित विधायक विश्राम गृह के निर्माण एवं मान. विधायकों के भूखण्डों के विकास के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक आज विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में मान. विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर मान. कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, मान. राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मान. लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, मुख्य सचिव, श्री विवेक ढांड, प्रमुख सचिव विधानसभा, श्री देवेन्द्र वर्मा, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री अमिताभ जैन, सचिव, राजस्व विभाग, श्री के.आर.पिस्दा, कलेक्टर, रायपुर, श्री ओ.पी.चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नया रायपुर विकास प्राधिकरण, श्री रजत कुमार एवं प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, श्री डी.के.प्रधान उपस्थित थे।

बैठक में सेरीखेडी में प्रस्तावित विधायक विश्राम गृह के निर्माण, निर्माण स्थल के पंहुच मार्गों एवं मान. विधायकों के भूखण्डों के विकास पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आवास एवं पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परस्पर समन्वय स्थापित कर 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के पूर्व निर्धारित समय सीमा में समस्त कार्यवाही पूर्ण करें।