प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 15 दिसम्बर 2016 |
||||
- अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने 62वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन के दौरान आयोजित कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित किया - सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी - श्री गौरीशंकर अग्रवाल |
||||
लंदन में आयोजित 62 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने ‘‘प्रासंगिक सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने एवं नीतियों के पर्यवेक्षण में संसदविदों की भूमिका’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला को प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं के सामयिक क्रियान्वयन में संसदविदों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सतत् विकास के प्रासंगिक लक्ष्यों की सूक्ष्म निगरानी तथा निर्धारित समयसीमा में उन लक्ष्यों की प्राप्ति संसदविदों द्वारा उन्हें उपलब्ध विभिन्न संसदीय प्रक्रियाओं के अंतर्गत सुनिश्चित की जा सकती है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों के लिए सतत् विकास के लक्ष्यों को लागू करना एवं नीतियों की निगरानी कर लक्ष्यों को प्राप्त करना जहॉं एक ओर चुनौती है वहीं हमें इसे एक अवसर के रूप में भी देखना चाहिए, क्योंकि हम सब जनप्रतिनिधि जिस जनसमूह का नेतृत्व करते हैं उनका सार्थक, समावेशी, परिणाममूलक विकास सुनिश्चित हो यह हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। श्री अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि आज इस कार्यशाला में संपन्न सारगर्भित चर्चा राष्ट्रकुल देशों के विकास लक्ष्यों विशेषकर प्रासंगिक सतत् विकास के उद्देशों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी। उक्त कार्यशाला में निम्नांकित बिन्दुओं पर अनुशंसाएं की गई - - प्रभावी संसदीय निरीक्षण द्वारा सरकारों की सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित करना, - संसद में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना ताकि सामुदायिक संगठनों एवं विकसित नेटवर्क के माध्यम से लैंगिक समानता में सुधार लाकर लैंगिक हिंसा को कम किया जा सके, - राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में सतत् विकास लक्ष्यों की निगरानी का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर वर्ष 2030 तक इसे वास्तविक स्वरूप देना, - प्रत्येक राष्ट्रकुल संसद द्वारा समीक्षा तंत्र विकसित कर सतत् विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन की प्रगति पर प्रतिवेदन राष्ट्रकुल संसदीय संघ की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत करना, - राष्ट्रकुल संसदीय संघ द्वारा संसद में संवेदीकरण प्रसंस्करण तथा सतत् विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर संगोष्ठी का आयोजन करना.
|
||||