प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 15 जुलाई 2016 |
||||
विधानसभा परिसर में मान. विधायकों के लिए "स्वास्थ्य विषय पर परामर्श कार्यक्रम" का आयोजन |
||||
छत्तीसगढ विधानसभा एवं नेशनल फाउण्डेशन फार इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आज विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में मान. सदस्यों के लिए ``स्वास्थ्य विषय पर परामर्श कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मान. नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, मंत्रिपरिषद के मान. सदस्यगण, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हए विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में नेशनल फाउण्डेशन फॉर इंडिया द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वह सराहनीय है। प्रदेश से मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को नवाचार के माध्यम से कम करने का राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि राज्य शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार से इस को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ``स्वास्थ्य प्रथम, मोबाइल वानी’’ के माध्यम से अपना संदेश देते हुए कहा कि-यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी के स्वास्थ्य संबंधी निराकरण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है, एवं प्रदेश का आम नागरिक निःशुल्क मोबाईल के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्चा के माध्यम से कर सकेगें। नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि- इस तरह के जागरूकता अभियान एवं जानकारियों के आदान-प्रदान से जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकेगें। स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के संबंध में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जाने वाले प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में सेंटर फार हेल्थ एंड सोशल जस्टिस नई दिल्ली के निदेशक एवं जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अभिजित दास ने ``स्वास्थ्य एवं विकास पर मान. विधायकों की भूमिका’’ विषय पर अपना पावर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नेशनल फाउण्डेशन फार इंडिया के कार्यकारी निदेशक पद्मश्री डॉ. ए.टी.दाबके ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
अंत में परियोजना सलाहकार श्री राजेन्द्र चांडक ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
|
||||