प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 15 जुलाई, 2015

- माननीय विधायकों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी- मान. लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन
-विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने तैयारियों का निरीक्षण किया

छत्तीसगढ विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष मे दिनांक 16 एवं 17 जुलाई को चतुर्थ विधानसभा के माननीय सदस्यों हेतु दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय लोकसभा अध्यक्ष मान. श्रीमती सुमित्रा महाजन 16 जुलाई को पूर्वान्ह: 10.30 बजे करेंगी। इसके पूर्व विधानसभा परिसर पहुंचने पर उन्हे ''गार्ड ऑफ आनर'' दिया जायेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल, मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, मान. सांसद, मान. संसदीय सचिव, मान. विधायकगण एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहेगे। इस अवसर पर मान. लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन के साथ सेन्ट्रल हॉल में मान. सदस्यों का समूह छायाचित्र भी होगा।

विधानसभा अध्यक्ष मान. श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रबोघन कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में आज विधानसभा परिसर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होने नवीन समिति कक्ष, सेन्ट्रल हॉल में जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे।