प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 14 नवम्बर 2014 |
||||
-युवा संसद प्रतियोगिता के
प्रशिक्षणार्थियों ने विधान सभा भवन का अवलोकन किया |
||||
प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को संसदीय कार्य-प्रणाली की व्यवहारिक जानकारी देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी संभागों में संभाग स्तर पर अंतर जिला युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं । इस आयोजन हेतु प्रदेश के 25 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 50 चयनित शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज इन प्रशिक्षणार्थियों ने विधान सभा भवन का अवलोकन किया एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा से भेंट की । इस अवसर पर संसदीय कार्य विभाग के उप सचिव श्री वी.के.राय भी उपस्थित थे ।
प्रशिक्षणार्थियों ने आज विधान सभा परिसर में पहुंचकर सदन का अवलोकन किया। उन्होने माननीय अध्यक्ष की आसंदी, अधिकारी दीर्घा, अध्यक्षीय दीर्घा, प्रतिष्ठित दीर्घा तथा दर्शक दीर्घा का भी अवलोकन किया एवं सदन की बैठक व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी ली। प्रशिक्षणार्थियों ने विधान सभा के पुस्तकालय एवं सेन्ट्रल हॉल का भी अवलोकन किया एवं पुस्तकालय में किताबों के संग्रह पर गहरी रूचि दिखायी । इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि - छत्तीसगढ की विधान सभा ने अल्प समय में ही नये सोपानों को तय किया है । यह संभवतः देश की ऐसी पहली विधान सभा है जिसके सदस्यों ने गर्भ गृह में प्रवेश करने पर स्वमेव निलम्बन का नियम बनाया है, जिसकी पूर्व राष्ट्रपति एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने भी सराहना की है। उन्होने कहा कि-छत्तीसगढ विधान सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा का स्तर भी काफी उच्च है। लोक-कल्याणकारी विषयों पर पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य अपनी दलीय प्रतिबद्धताओं को भुलाकर चर्चा में भाग लेते हैं, जिसके सार्थक परिणाम दिखायी देते हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा देश के सभी राज्यों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश के तहत् राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षणार्थियों ने भी दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सैद्धांतिक जानकारियों के पश्चात् आज विधान सभा भवन में व्यवहारिक जानकारी दिये जाने पर प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। |
||||