प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 14 सितंबर 2019

-  सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत हुए रवाना

- कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिंतकों एवं सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कम्पाला (युगांडा) में आयोजित होने वाले 64वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रायपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए।

आज प्रातः से उनके शंकर नगर निवास कार्यालय "स्पीकर हाऊस" में उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, मित्रों, शुभचिंतकों एवं विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में भी राजस्व मंत्री मान. श्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक मान. श्री राजकमल सिंघानिया, मान. श्री गुरूमुख सिंह होरा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर विदेश प्रवास की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।