प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 14 सितम्बर, 2015

डिग्निटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, अंजोरा, दुर्ग के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने विधानसभा के सभा-भवन, सेन्ट्रल हॉल, पुस्तकालय, सेक्टर-सी स्थित कैंटीन, समिति कक्षों एवं प्रेक्षागृह का अवलोकन किया। इन विद्यार्थियों ने विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा से सौजन्य भेंट की। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने विद्यार्थियों को विधानसभा के नियम, प्रक्रिया, कार्यप्रणाली एवं भवन संरचना संबंधी सारगर्भित जानकारी दी।