प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 14 मई 2018

- विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने श्री गोविंदलाल वोरा के निधन पर शोक व्यक्त किया

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने अमृत संदेश के प्रधान संपादक, श्री गोविंदलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री वोरा का रविवार को फोर्टिस अस्पताल गुडगांव दिल्ली में निधन हो गया, वे पिछले काफी समय से बीमार थे। अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि - श्री वोरा के निधन से हमने पत्रकारिता जगत के एक स्तम्भ को खो दिया है। श्री वोरा का निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।