प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 13 दिसम्बर 2014

विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 14 दिसम्बर को ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिवस कहा, क्योंकि छत्तीसगढ़ की प्रथम विधानसभा के प्रथम सत्र की बैठक 14 दिसम्बर, 2000 को संपन्न हुई थी। स्थापना दिवस 14 दिसम्बर के इस अवसर पर अपने संदेश में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की एक दशक से अधिक की संसदीय यात्रा में सफलता और सम्मान के अनेक अध्यायों को सृजित करने में हम सफल हुए हैं।

संसदीय परंपराओं और प्रक्रियाओं के पालन के साथ-साथ संसदीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में हमारी उपलब्धियां उल्लेखनीय रही है। विगत विधानसभाओं के कार्यकाल में वर्ष 2005 में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों एवं विधायी निकायों के सचिवों का सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हमने किया और वर्ष 2010 में चतुर्थ एशिया एवं इंडिया रीजन, राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन जैसे महत्वपूर्ण संसदीय आयोजन को आयोजित करने में हम सफल रहे हैं।

हमारी संसदीय क्षेत्र की समग्र उपलब्धियों का श्रेय इस सदन के माननीय सदस्यों को जाता है जिनके कार्य, विचार और व्यवहार से सदन की गरिमा संरक्षित और संवर्धित हुई है। इस अवसर पर मैं सदन के माननीय सदस्यों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देता हूं, और अपेक्षा करता हूं कि संसदीय शासन व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन में छत्तीसगढ़ विधानसभा का सदन सदैव अग्रणी बना रहे ऐसी कार्य संस्कृति बनाए रखने में सभी माननीय सदस्य अपना सक्रिय योगदान करते रहेंगे।