प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 13 सितंबर 2019 |
-विधान सभा अध्यक्ष कम्पाला (युगांडा) में 22 से
29 सितम्बर 2019 तक आयोजित होने वाले 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में
भाग लेंगे. |
-छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कम्पाला (युगांडा) में आयोजित होने वाले 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा लेगें । सम्मेलन 22 से 29 सितम्बर 2019 तक आयोजित किया जायेगा । सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत रायपुर से 14 सितम्बर 2019 को पूर्वान्हः 11.50 इंडिगों की उडान से रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होगें । 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में दिनांक 27 सितम्बर 2019 को "संसद/ विधान मण्डलों की भूमिका एवं उनकी संवैधानिक शक्तियों का विभाजन जनता के प्रति जवाबदेही एवं पारदर्शिता" तथा दिनांक 28 सितम्बर 2019 को "विधि निमार्णोपरांत समीक्षा-संसद/ विधान मंडलों के परीक्षणात्मक कार्य तथा विभिन्न राजनैतिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत उनका प्रतिनिधित्व" विषयों पर आयोजित कार्यशाला में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने विचार व्यक्त करेंगे । विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जोहांसबर्ग, अमेरिका तथा युगांडा के 15 दिवसों के प्रवास के पश्चात् 29 सितम्बर 2019 को रायपुर आयेंगे । |