प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 14 अगस्त 2014 |
स्वतंत्रता दिवसर के अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश |
छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वतंत्रता का पावन पर्व हमारे लिए प्रेरणा का पर्व है। यह पर्व हमें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराता है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों के उज्जवल, उन्नत, यशमय जीवन की कामना करता हूँ और आह्वान करता हूँ कि हम सब यह भी संकल्प लें कि सर्वधर्म समभाव व वसुधैव कुटुम्बकम् की पवित्र भावना को आत्मसात् कर अपने राज्य व राष्ट्र के निर्माण में सत्यनिष्ठा से हम अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। |