प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 13 जुलाई, 2015 |
- प्रबोधन कार्यक्रम का उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष
श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी |
छत्तीसगढ विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष मे दिनांक 16 एवं 17 जुलाई को चतुर्थ विधानसभा के माननीय सदस्यों हेतु दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन 16 जुलाई को पूर्वान्हः 10.00 बजे करेंगी । श्रीमती सुमित्रा महाजन 15 जुलाई को इंडिगो की उडान संख्या 6E-485 से सायं 7.15 बजे स्वामी विवेकानन्द विमानतल रायपुर पहुंचेगीं । माना विमानतल पर उनकी आगवानी विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद श्री रमेश बैस, संसदीय कार्यमंत्री श्री अजय चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस.सिंहदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मान. कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा करेंगे । 16 जुलाई के उदघाट्न के पश्चात् प्रबोधन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, "सदन में जनप्रतिनिधियों का आचरण एवं व्यवहार’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । श्री उदय नारायण चौधरी 16 जुलाई को इंडिगो की उडान संख्या 6E-453 से प्रातः 9.10 बजे रायपुर पहुंचेगें । विमानतल पर उनका स्वागत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं वन मंत्री श्री महेश गागडा करेंगे । 16 जुलाई के द्वितीय सत्र में उत्तर-प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष श्री माताप्रसाद पाण्डेय "प्रश्नकाल-कैसे जवाबदेह बनाएँ सरकार को?" विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । श्री माताप्रसाद पाण्डेय 15 जुलाई को इंडिगो की उडान संख्या 6E-485 से सायं 7.15 बजे स्वामी विवेकानन्द विमानतल रायपुर पहुंचेगे। विमानतल पर उनका स्वागत लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत एवं संसदीय सचिव श्री लाभचन्द बाफना करेंगे। 16 जुलाई के तृतीय सत्र में कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल "लोक महत्व के विषय एवं नियमों के अंतर्गत प्रक्रियाएँ’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे । प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 जुलाई के प्रथम सत्र में मान. श्री थावरचन्द गहलोत जनकल्याण हेतु विधायी प्रक्रियाएँ - कैसे निभाएँ सदस्य अपनी प्रभावी भूमिका? विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। माननीय श्री थावरचन्द गहलोत 17 जुलाई को इंडिगो की उडान संख्या 6E-653 से प्रातः 9.10 बजे रायपुर पहुंचेगे । माना विमानतल पर उनकी आगवानी मान. मंत्री श्री दयालदास बघेल एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ, राज्य खनिज विकास निगम श्री शिवरतन शर्मा करेंगे । 17 जुलाई के दूसरे सत्र में पूर्व नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ विधानसभा श्री रविन्द्र चौबे "सभा के सुचारू संचालन में सदन के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष की भूमिका’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। 17 जुलाई के तृतीय सत्र में पूर्व मंत्री एवं सदस्य, हिमाचल प्रदेश विधान सभा श्रीमती आशा कुमारी "विधान मंडलीय विशेषाधिकार, शिष्टाचार एवं परिपाटियाँ’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। श्रीमती आशा कुमारी 16 जुलाई को इंडिगो की उडान संख्या 6E-485 से सायं 7.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। विमानतल पर उनकी आगवानी माननीय मंत्री श्रीमती रमशीला साहू एवं संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी करेगीं। प्रबोधन कार्यक्रम का समापन मान. श्री बलरामजी दास टंडन, मान. राज्यपाल छत्तीसगढ के मुख्य आतिथ्य में होगा वे विधानसभा के सदस्यों को आर्शीवचन देगें। |