प्रेस विज्ञप्ति |
||||
दिनांक 13 जून 2019 |
||||
- विधानसभा की वर्ष 2019-20 के लिए गठित लोक लेखा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न - लोक लेखा समिति शासन के वित्तीय कार्यों पर नियंत्रण रखती है - विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत |
||||
छत्तीसगढ़ विधान सभा की वर्ष 2019-20 के लिए गठित लोक लेखा समिति की प्रथम बैठक आज विधान सभा स्थित मुख्य समिति कक्ष में सम्पन्न हुई। समिति की प्रथम बैठक में मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के सभापति मान. श्री अजय चन्द्राकर, प्राक्कलन समिति के सभापति श्री मनोज सिंह मण्डावी, श्री मोहन मरकाम, श्री शैलेष पाण्डेय, श्री धनेन्द्र साहू, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, डॉ. विनय जायसवाल, श्री शिवरतन शर्मा, विधान सभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, महालेखाकार छत्तीसगढ़ श्री डी.आर. पाटिल एवं वित्त विभाग के प्रतिनिधि डॉ. कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे। समिति की प्रथम बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि - संसदीय प्रजातंत्र में कार्यपालिका विधानसभा के प्रति जवाबदेह होती है। संसदीय समितियों में वित्तीय समितियों की अहम भूमिका होती है। समितियाँ सभा का लघु स्वरूप होती है। लोक लेखा समिति विधान सभा की महत्वपूर्ण वित्तीय समिति है। इस समिति का महत्वपूर्ण कार्य शासन के कार्यों में वित्तीय नियंत्रण रखना होता है। लोक लेखा समिति का कार्य यह देखना होता है कि विधानसभा द्वारा जो बजट पारित किया गया है, उसका खर्च उन्हीं योजनाओं एवं कार्यों में सही तरीके से किया गया है या नहीं। समिति यह भी देखती है कि निरर्थक व्यय या वित्तीय अनियमितता तो नहीं की गई है। समिति स्वीकृत राशि से अधिक ऐसे लेखों की जांच की सिफारिश भी करती है। विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि - संवैधानिक प्रावधानों के तहत भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का प्रावधान किया गया है। जो संघ-राज्य क्षेत्र में शासन द्वारा किये जाने वाले व्यय में होने वाली खामियों के संबंध में अपना प्रतिवेदन मान. राज्यपाल महोदय एवं पश्चात् सभा पटल पर प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि - समिति अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कार्यों को तीव्र गति से निपटाने में सफल होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोक लेखा समिति को भविष्य में विभागीय ज्ञापन समय पर प्राप्त हो, इस बात का शासन के सभी विभागों को समुचित प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर समिति के सभापति श्री अजय चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि - मान. विधानसभा अध्यक्ष महोदय द्वारा समिति को जो मार्गदर्शन दिया गया है, समिति उन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेगी। उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को आश्वस्त किया कि समिति की अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कार्यों को निपटाने में जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि - समिति सदैव इस बात पर जोर देगी कि लोकधन का अधिकतम उपयोग लोकहित में हो। इस अवसर पर प्राक्कलन समिति के सभापति श्री मनोज सिंह मण्डावी, महालेखाकार छत्तीसगढ़ श्री डी.आर. पाटिल एवं वित्त विभाग के प्रतिनिधि डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। |
||||