प्रेस विज्ञप्ति |
||
दिनांक 13 मई 2019 |
||
- वर्ष 2019-20 के लिए गठित विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न - सार्वजनिक उपक्रमों के कार्य कलापों पर निगरानी रखना सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का प्रमुख दायित्व - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत |
||
छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा की वर्ष 2019-20 के लिए गठित सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक आज विधान सभा स्थित मुख्य समिति कक्ष में सम्पन्न हुई। समिति की प्रथम बैठक में आज विधान सभा अध्यक्ष मान. डॉ. चरणदास महंत विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के सभापति श्री दीपक बैज, मान. सदस्य श्री बृजमोहन अग्रवाल, मान. श्री नारायण प्रसाद चंदेल, मान. श्री शिशुपाल सोरी, मान. डॉ. प्रीतमराम, मान. श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, मान. श्री विकास उपाध्याय, मान. श्री रामकुमार यादव, विधानसभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े, महालेखाकार छत्तीसगढ़ श्री डी.आर. पाटिल एवं अपर सचिव, वित्त विभाग श्री सतीश पाण्डेय भी उपस्थित थे। सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि - सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के माध्यम से विधायिका राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यकलापों पर निगरानी रखती है तथा सरकारी उपक्रमों पर विधायिका का नियंत्रण रखने तथा मितव्ययिता के साथ जनहित में कार्य संचालित करने के लिए ही सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का गठन किया गया है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि - निगम/मण्डलों के माध्यम से सार्वजनिक धन का उपयोग जनहित के कल्याणकारी कार्यों हेतु किया जा रहा है या नहीं इसका भी परीक्षण समिति करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि - समिति अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कंडिकाओं का परीक्षण कर सभा में अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। समिति के सभापति श्री दीपक बैज ने कहा कि - सार्वजनिक धन एवं सम्पत्ति का सार्वजनिक हितों के संवर्धन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए समुचित उपयोग किया जाये, यह देखना ही समिति का मुख्य कार्य है। उन्होंने कहा कि समिति लघु सदन का रूप है एवं सामान्यतः इसे वही अधिकार प्राप्त है, जो सदन को प्राप्त है। उन्होंने समिति की प्रथम बैठक में माननीय अध्यक्ष की उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। बैठक में मान. सदस्य श्री बृजमोहन अग्रवाल, महालेखाकार छत्तीसगढ़ श्री डी.आर. पाटिल एवं श्री सतीश पाण्डेय, अपर सचिव, वित्त विभाग ने भी अपने विचार रखे। सभी ने अपने उद्बोधन में समिति की अधिक से अधिक बैठकें कर लंबित कंडिकाओं के शीघ्र निराकरण पर जोर दिया। |
||