प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 13 जनवरी 2015 |
पोंगल व मकर संक्रांति पर विधान सभा अध्यक्ष की शुभकामनाएं |
छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पोंगल व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा है कि यह ओजस्विता और प्रकाश का पर्व है। अंधकार से प्रकाश की ओर हुआ परिवर्तन का पर्व है। सूर्य ऊर्जा का अक्षय स्रोत है और आज के दिन से दिन के समय में वृध्दि हो जाती है। यही कारण है कि मकर संक्रांति को पर्व के रूप में मनाने की व्यवस्था हमारे भारतीय मनीषियों द्वारा की गई है। सम्पूर्ण भारतवर्ष को एक सांस्कृतिक सूत्र में आबध्द करने वाला मकर संक्राति व पोंगल का यह पर्व सूर्योत्सव का द्योतक है। दक्षिण भारत का प्रमुख पर्व पोंगल दैनिक जीवन की नीरसता को दूर करके सम्पूर्ण समाज में नयी चेतना और उल्लास के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। अपने संदेश में श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़वासियों तथा दक्षिण भारतीयों के प्रति मंगलकामना व्यक्त करते हुए उनका आह्वान भी किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण व विकास में दक्षिण भारतीय समाज का सराहनीय योगदान रहा है। यह समाज आगे भी इस प्रदेश को उन्नति के शिखर पर पहुँचाने में अपनी सहभागिता निभाता रहेगा । |