प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 12 क्टूबर 2015

- महाराजा अग्रसेन जयंती अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि महाराजा अग्रसेन न्यायप्रिय, धर्मनिष्ठ, कर्तव्यपरायण राजा थे। उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सेवा और सहिष्णुता के भाव को स्थापित किया।

सभ्य, सुसंस्कृत, संस्कारित मानव समाज की कल्पना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य रहा और जीवन पर्यन्त वे इस दिशा में कार्य करते रहे और उसी का यह सुखद परिणाम है कि देश-विदेश जहाँ भी अग्रवाल समाज के सदस्य निवासरत हैं उनके द्वारा समाज सेवा का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य ने राज्य के विकास में अग्रसेन समाज के योगदान को सदैव ही सहजतापूर्वक स्वीकार किया है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में निवासरत अग्रवाल बंधुओं को बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे महाराजा अग्रसेन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं आत्मसात करने का संकल्प लें।