प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 12 मई, 2014 |
लोकलेखा समिति द्वारा महालेखाकार छत्तीसगढ श्री पी.सी.मांझी को उनके स्थानांतरण पर बिदाई |
छत्तीसगढ विधानसभा की लोकलेखा समिति द्वारा आज विधानसभा स्थित समिति कक्ष में महालेखाकार छत्तीसगढ श्री पी.सी.मांझी को उनके दिल्ली स्थानांतरण पर बिदाई दी। इस अवसर पर समिति के सभापति श्री टी.एस.सिंहदेव, सदस्य श्री देवजी पटेल, श्री दयालदास बघेल, श्री शिवरतन शर्मा, श्री राजूसिंह क्षत्री, श्री भैयालाल राजवाडे, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री भूपेश बघेल, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा एवं अपर सचिव श्री एस.के. राय उपस्थित थे । श्री मांझी, महालेखाकार कार्यालय में अप्रेल 2010 से पदस्थ थे । इस अवसर पर लोकलेखा समिति के सभापति श्री टी.एस.सिंहदेव ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि-श्री मांझी का छत्तीसगढ का अनुभव एवं योगदान भविष्य में उनके पदों की जिम्मेदारी के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी सचिवालय की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि-श्री मांझी कहीं भी रहें उनका निरतंर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा और राज्य को इसका लाभ मिलेगा । श्री मांझी ने भी अंत में समिति के सभापति एवं सदस्यों के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।
|