प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 12 अप्रैल 2018

-  कैलिफोर्निया (अमेरिका) से आये अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब के प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा परिसर का भ्रमण किया

कैलिफोर्निया (अमेरिका) से आये अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब के प्रतिनिधि मण्डल ने आज स्थानीय रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। उन्होने विधानसभा परिसर मे विधानसभा सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े से सौजन्य भेंट की । प्रतिनिधि मण्डल मे श्री माईक ड्रिबी,किम्बर्ले डेनिस,गेवन दुआर्टे,जार्ज कर एवं फैलन मार्टिनेज सम्मिलित थे ।