प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 11 नवम्बर 2019

- गुजरात विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत से की सौजन्य भेंट

 

छत्तीसगढ प्रवास पर आये गुजरात़ विधान सभा के अध्यक्ष मान. श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी ने आज सपत्नीक पूर्वाह्न 10.30 बजे विधान सभा अध्यक्ष निवास कार्यालय शंकर नगर स्थित ’’स्पीकर हाऊस’’ में छत्तीसगढ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं सांसद, कोरबा लोकसभा मान. श्रीमती ज्योत्सना महंत से सौजन्य भेंट की।

इस अवसर पर दोनों अध्यक्षों की बीच संसदीय कार्यप्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने गुजरात विधान सभा अध्यक्ष मान. श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया तथा गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष मान. श्री राजेन्द्र भाई त्रिवेदी ने भी मान. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को स्मृति चिन्ह भेंट किया।