प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 11 सितंबर 2019 |
-विधान सभा अध्यक्ष
डा.चरणदास महंत 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे. |
विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेगें । सम्मेलन 22 से 29 सितम्बर 2019 तक कम्पाला (युगांडा) में आयोजित किया जायेगा । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत दिनांक 14 सितम्बर 2019 को पूर्वान्हः 11.50 बजे रायपुर से मुंबई के लिए इंडिगो की उडान संख्या 6 ई-802 से रवाना होगे । मुंबई से विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 15 सितम्बर को प्रातः 4.00 बजे इथोपियन एयर लाइन्स की उडान संख्या 6 ई टी-611 से जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) पहुचेंगे । जोहांसबर्ग से शिकागो (यू.एस.ए.) एवं अटलांटा (यू.एस.ए.) होते हुए विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 24 सितम्बर को कम्पाला (युगांडा) पहुचेंगे एवं वहां 24 से 28 सितम्बर 2019 तक होने वाले 64 वे राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे । विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 28 सितम्बर 2019 को कम्पाला (युगांडा) से रवाना होकर प्रातः 7.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुचेंगे । मुबंई से विधान सभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत 29 सितम्बर 2019 को एयर इंडिया की उडान संख्या ए आई-651 से 9.50 बजे रवाना होकर पूर्वान्ह 11.50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुचेंगे । |