प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 11 अगस्त 2014 |
पूर्व सांसद श्री रेशमलाल जांगडे के निधन पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया |
देश की पहली लोक सभा में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद श्री रेशमलाल जांगडे के निधन पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री जांगडे 89 वर्ष के थे। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ थे। श्री जांगडे आजादी के बाद हुए पहले आम चुनाव में देश की प्रथम संसद के सांसद निर्वाचित हुए। इसके पूर्व वे अंतरिम संसद में भी सांसद के रूप में नामांकित किये गये थे। वे अविभाजित मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे। उल्लेखनीय है कि लोक सभा के गठन की पचासवीं सालगिरह के अवसर पर राष्ट्रपति महोदय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। श्री जांगड़े के निधन पर अपने शोक संदेश में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि - श्री रेशमलाल जांगडे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे, उनके निधन से प्रदेश एवं देश ने गरीबों की आवाज उठाने वाला एक मसीहा खो दिया है। उनका निधन देश एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद एवं विधायक रहते हुए उन्होंने लोक सभा एवं विधान सभा में अपने प्रदेश एवं क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
|