प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 11 अप्रैल 2018 |
- श्री हेमचंद यादव के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया |
छत्तीसगढ़ एवं अविभाजित म.प्र. विधानसभा के पूर्व सदस्य एवं छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री हेमचंद यादव के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्री हेमचंद यादव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज निधन हो गया। वे पिछले काफी दिनों से बीमार थे एवं दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री हेमचंद यादव का निधन अपूरणीय क्षति है। वे गरीबों, किसानों, सर्वहारों पिछड़ों के सर्वमान्य नेता थे एवं उन्होंने इस वर्ग के विकास के लिए हमेशा विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद की। वे एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक थे। उनके निधन से प्रदेश ने किसानों एवं गरीबों का एक मसीहा खो दिया है। वे स्वयं एक सामान्य परिवार से थे लेकिन उन्होंने अपनी लगन एवं नेतृत्व क्षमता से प्रदेश की राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान बनाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के इस सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। श्री हेमचंद यादव का जन्म 01 दिसम्बर 1958 को बैगापारा, जिला-दुर्ग में हुआ था। वे 1998 में प्रथम बार अविभाजित म.प्र. विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए, तदन्तर 2003 एवं 2008 में भी दुर्ग विधानसभा के लिए चुने गए थे। वर्ष 2003 में वे छत्तीसगढ़ सरकार में जलसंसाधन, आयाकट, श्रम, परिवहन, खेल एवं युवक कल्याण विभाग एवं वर्ष 2008 में छत्तीसगढ़ सरकार में जलसंसाधन, आयाकट, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री रहे।
|