प्रेस विज्ञप्ति |
||||||||||
दिनांक 11 अप्रैल 2017 |
||||||||||
- हनुमान जंयती के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विधान सभा के समीप स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की - प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की |
||||||||||
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज हनुमान जंयती के अवसर पर विधान सभा के समीप स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने मंदिर परिसर में निर्माणाधीन राम दरबार का भी अवलोकन किया एवं इसके निर्माण तथा सजावट की योजना को सराहा। उल्लेखनीय है कि इस राम दरबार में हॉल का निर्माण किया गया है इसमें भगवान राम की लगभग 5 फीट ऊंची संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिये प्याऊ का भी शुभारंभ किया इसमें चौबीस घंटे शीतल जल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्री अग्रवाल ने मंदिर परिसर के बाहर गायों, मवेशियों एवं पक्षियों के लिये भीषण गर्मी में पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिये स्थायी व्यवस्था (कोटना) का भी शुभारंभ किया। खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, मान. विधायक एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, मान. विधायक श्री मोतीलाल देवांगन एवं पूर्व विधायक श्री राजकमल सिंघानिया भी हनुमान जयंती के अवसर पर आज हनुमान मंदिर पहुंचे एवं उन्होंने पूजा अर्चना की, इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा सहित विधान सभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में अत्यंत आकर्षक सजावट की गयी थी, एवं मंदिर में दो दिवसीय अखण्ड रामायण (मानस पाठ) का भी आयोजन किया गया। मंदिर में हवन एवं आरती के पश्चात् श्रद्धालुओं के लिये पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 5 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया।
|
||||||||||