प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 9 दिसम्बर 2015

शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर अध्यक्ष महोदय का संदेश

छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ की माटी सोनाखान के महान सपूत ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ की भूमिका को स्थापित करते हुए अपना जो अमूल्य योगदान दिया है उससे छत्तीसगढ़ की पावन भूमि का सम्मान संवर्धित हुआ है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रनिर्माण के लिए कृतसंकल्पित होने की आवश्यकता है। गरीबों के मसीहा वीर नारायण सिंह समाज में सामाजिक विषमता को समाप्त करने के लिए सदियों तक याद किये जाएंगे। उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।