प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 9 सितम्बर, 2015

-छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से उड़ीसा विधानसभा की सदन की उपसमिति के सदस्यों ने की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से आज शंकर नगर स्थित ''स्पीकर हाऊस'' में उड़ीसा विधानसभा की सदन की उपसमिति के सभापति और सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर दोनों राज्यों के स्वस्थ संसदीय परम्पराओं को चिरस्थायी बनाए रखने, निरन्तर सम्पर्क में बने रहने व मधुर संबंधो की कामना की। उल्लेखनीय है कि उड़ीसा विधानसभा की उपसमिति 07 सितम्बर से उड़ीया भाषा प्रचार-प्रसार के अध्ययन भ्रमण पर राज्य के तीन दिवसीय प्रवास पर है। उड़ीसा विधानसभा की उपसमिति में समिति के सभापति श्री अमर प्रसाद सतपथी, समिति के सदस्य एवं विधायक श्री पदमनाभ बेहरा, श्री देबेस आचार्य, डा. रासेस्वरी पाणीग्रही एवं श्री जैकब प्रधान शामिल थे। समिति के सभापति ने मान. विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि समिति दिनांक 07 सितम्बर को छत्तीसगढ राज्य के भिलाई और दुर्ग तथा 08 सितम्बर को सरायपाली एवं बसना क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके उपरांत समिति ने विधानसभा भवन में सदन एवं सेन्ट्रल हाल का अवलोकन किया।