प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 09 जून, 2014

विधानसभा की वर्ष 2014-15 के लिए गठित पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ विधानसभा की वर्ष 2014-15 के लिए गठित पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आज विधानसभा भवन स्थित मुख्य समिति-कक्ष में सम्पन्न हुई। समिति की प्रथम बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में समिति के सभापति श्री मोहन राव, सदस्य श्री ओ.पी. मिश्रा, श्री भोलाराम सिन्हा, श्री बाबूलाल शर्मा, श्री बृजेश द्विवेदी, श्री शंशाक शर्मा, श्री राजा दास, श्री समीर शुक्ला, श्री चन्द्रभूषण मिश्रा, श्री गोपाल वोरा, श्री प्रकाश होता, श्री धनवेन्द्र जायसवाल, श्री संजय शेखर, श्री आशीष तिवारी, श्री अभिषेक झा, श्री सुनील नामदेव, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी, श्री संजीव गुप्ता, श्री विकल्प शुक्ला, श्री राघवेश पाण्डेय, संचालक जनसंपर्क श्री रजत कुमार एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि-संविधान में भारतीय लोकतंत्र के तीन प्रमुख स्तंभ है-विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका है। विधायिका कानून बनाने का काम करती है, कार्यपालिका उसे क्रियान्वित करती है, विवाद होने पर न्यायपालिका कानून की व्याख्या करती है और इन तीनों स्तंभों से जन-जीवन को जोड़ने का दायित्व प्रेस का होता है। शासन और जनता के बीच कड़ी का कार्य प्रेस ही करता है। उन्होने कहा कि- विधानसभा इस प्रदेश की सर्वोच्च प्रजातांत्रिक संस्था है जहां प्रदेश की 2 करोड 50 लाख जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अपने संसदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते है और कार्यपालिका की विधायिका के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित करते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि- पत्रकारों का यह दायित्व है कि जो जानकारियां सभा में प्रस्तुत हो रही है या जो कार्य सभा के द्वारा जनहित में सम्पादित किये जा रहे हैं वे उसी स्वरूप में इस प्रदेश की 2 करोड 50 लाख जनता को पहुंचे ताकि प्रदेश की जनता को यह ज्ञात हो सके कि उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि प्रदेश के विकास के लिए कैसे अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि- पत्रकारगण इस बात पर विचार करें की किस तरह से इस सभा की गरिमा की आम जनता के बीच अभिवृध्दि हो और सभा की कार्यवाही के माध्यम से आम जनता न केवल शासन की चूक अपितु शासन के द्वारा किये जाने वाले जनकल्याण की जानकारी भी आम जनता प्राप्त कर सके।समिति के सभापति श्री मोहन राव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि-पत्रकार दीर्घा के मान. सदस्यों के सहयोग से पत्रकार दीर्घा के प्रवेश के लिए पात्रता एवं अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर समिति की आगामी बैठकों में विचार किया जायेगा।

अंत में समिति के सदस्य श्री प्रकाश होता ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।