प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 09 अप्रैल 2019 |
- विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नक्सल हमले में दंतेवाड़ा के विधायक श्री भीमा मंडावी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है |
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज नक्सल हमले में दंतेवाड़ा के विधायक श्री भीमा मंडावी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि श्री भीमा मंडावी का आज चुनावी प्रचार से लौटते समय दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा इलाके में नक्सल हमले में IED (आईईडी) ब्लास्ट में निधन हो गया। इस नक्सल हमले में कुछ जवानों के भी शहीद होने की खबर है। अपने शोक संदेश में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि - श्री भीमा मंडावी ने सहज, सरल, मृदुभाषी एवं जागरूक जनप्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ विधान सभा में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी थी। वे ऐसे सच्चे जननायक एवं जननेता थे, जिन्होंने दंतेवाड़ा जैसे सुदूर अंचल में विकास एवं वहाँ के नागरिकों के हक के लिये अपनी लड़ाई जारी रखी। उन्होंने कहा कि श्री भीमा मंडावी का निधन पूरे प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। उनके निधन से प्रदेश की जनता ने एक सच्चे हितैषी को खो दिया है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्री भीमा मंडावी के निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
डॉ. चरणदास महंत ने इस नक्सल हमले की कड़े शब्दों में निन्दा
करते हुए शहीद जवाने के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट
की है। |