प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 08 नवम्बर 2019

- छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय ने सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह

 

छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में सुरक्षा शाखा से सेवानिवृत्त हुए उप सहायक मार्शल श्री रामकुमार ध्रुव एवं श्री वासुदेव पाण्डेय को आज सचिवालय परिवार ने भावभीनी बिदाई दी। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े ने सेवानिवृत्त हुए श्री रामकुमार ध्रुव एवं श्री वासुदेव पाण्डेय को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए दोनों कर्मचारियों के उज्जवल, सुखी एवं समृद्धशाली भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधान सभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।