प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 08 जून 2016 |
-भूतपूर्व विधायक स्व. श्री लक्ष्मण जयदेव सतपथी के निधन पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा श्रद्धांजलि |
अविभाजित मध्यप्रदेश विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य माननीय श्री लक्ष्मण जयदेव सतपथी जी के आकस्मिक निधन पर विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्व. सतपथी जी जीवन पर्यन्त जनसेवक के रूप में कार्य करते रहे। एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने कार्यकरण से क्षेत्र के विकास के लिये उनका दिया गया योगदान उल्लेखनीय रहा है। अपनी राजनैतिक प्रतिबद्धता और लोककल्याण के साथ-साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ जुड़ाव उनके सार्वजनिक, राजनैतिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि स्व. सतपथी जी का निधन न केवल बसना, सरायपाली क्षेत्र के लिये अपूरणीय क्षति है अपितु यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिये एक ऐसी रिक्तता है जिसको भर पाना असंभव है। परमपिता परमेश्वर से मेरी कामना है कि पारिवारिक जनों को इस अपार दुख को सहने की क्षमता और संबल प्रदान करें।
|