प्रेस विज्ञप्ति |
दिनांक 06 जून 2019 |
- श्री दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया. -विधान सभा अध्यक्ष ने उनका त्यागपत्र स्वीकार किया. |
छत्तीसगढ राज्य के विधान सभा के निर्वाचन क्षेत्र-87 चित्रकोट
(अ.ज.जा.) से निर्वाचित विधान सभा सदस्य मान. श्री दीपक बैज ने
विधान सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है । उनका त्यागपत्र
विधान सभा अध्यक्ष मान. डा. चरणदास महंत द्वारा भारत के संविधान के
अनुच्छेद 190 के खण्ड (3) के उपखण्ड (ख) की अपेक्षानुसार तथा
छत्तीसगढ़ विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के
नियम 276 (1-क) के तहत् दिनांक 04 जून 2019 को स्वीकृत कर लिया गया
है। श्री दीपक बैज के त्यागपत्र के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ विधान सभा का
उक्त स्थान उसी दिनांक से रिक्त हो गया है । |