प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 5 अक्टूबर 2017

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया

विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक का गुरूवार को उनके गृह नगर, महासमुंद में निधन हो गया, वे पिछले काफी समय से बीमार थे। अपने शोक संदेश में विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि- श्री कौशिक के निधन से हमने एक वरिष्ठ समाजवादी चिंतक, विचारक, वरिष्ठ राजनेता, कुशल प्रशासक तथा किसानों एवं गरीबों के मसीहा को खो दिया है। उन्होने विधायक, सांसद और केन्द्रीय मंत्री के रूप में हमेशा छत्तीसगढ के विकास के लिए समय समय पर सदन में अपनी आवाज उठायी। वे सहज और सरल स्वभाव के थे एवं उन्होने गांव, गरीब और किसानों के लिए आजीवन काम किया। उनका निधन प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि श्री पुरूषोत्तम लाल कौशिक का जन्म 24 सितम्बर 1930 को छत्तीसगढ के महासमुंद में हुआ एवं उन्होने नागपुर विश्व विद्यालय से एल.एल.बी. की उपाधि प्राप्त की। श्री कौशिक 1972 से 1977 तक तत्कालीन मध्य-प्रदेश विधान सभा में महासमुंद क्षेत्र से विधायक रहे। वे 1977 में देश की छठवीं लोकसभा के लिए रायपुर से सांसद निर्वाचित हुए। श्री कौशिक वर्ष 1984-85 में नवीं लोकसभा के लिए दुर्ग से भी सांसद चुने गये थे। श्री कौशिक ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई के मंत्रि-मंडल में मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक केन्द्रीय पर्यटन एवं नागरिक विमानन मंत्री तथा चौधरी चरण सिंह के मंत्रि-मंडल में जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में देश के विकास में सराहनीय योगदान दिया।