प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 5 जुलाई, 2015

विधान सभा अध्यक्ष द्वारा "पारम्परिक भक्तिरंग" वीडियो भजन एलबम का विमोचन

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने आज यहाँ स्पीकर हाऊस में देश के पारम्परिक भजनों के वीडियो संग्रह "पारम्परिक भक्तिरंग"  जिसमें खाटू श्याम जी, सालासार बालाजी और करनी देवी के भजनों को मुम्बई के प्रसिद्ध संगीतकार श्री दत्ता थिटे के संगीत में संयोजन किया गया है, का विमोचन किया।

श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस अवसर पर कलाकारों के स्पीकर हाऊस आगमन और पारम्परिक भजनों के वीडियो एलबम निर्माण के लिये शुभकामना एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि सहकार भारती संस्था ने देश की माटी का कर्ज चुकाने की कोशिश की है। छत्तीसगढ़ में हुनरमंद कलाकारों की कमी नहीं है। सहकार भारती ने हुनरमंद कलाकारों को मौका देकर अच्छा कार्य किया है। सहकार भारती की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती शताब्दी पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में फिल्म को उद्योग का दर्जा दिया है जिससे राज्य में कलाकारों के विकास के सोपान खुल गये हैं।

"पारम्परिक भक्तिरंग"  वीडियो भजन एलबम में देश की लोक कला, लोक संगीत की पहचान जो आज विश्व में है, इसे पुनःस्थापित करने का बेहतर प्रयास सहकार भारती संस्था द्वारा किया गया है। सहकार भारती संस्था के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं इस वीडियो एलबम के गायक श्री विजय सोनी, दुर्ग निवासी तथा एलबम के प्रोड्यूसर मुम्बई के श्री दीपक सोनी है। यह एलबम देश में लुप्त हो रहे पारम्परिक भजनों का शानदार संग्रह है। उन्होंने बताया कि सहकार भारती सामाजिक सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था है। इसकी सम्बद्धता से ही एलबम निर्माण का कार्य सम्पन्न हुआ है।

इस अवसर पर सहकार भारती संस्था के प्रदेश महामंत्री श्री राकेश मिश्रा एवं श्री मोहनलाल सोनी, श्री घनश्याम सोनी, श्री इंदर सोनी, श्री रघुनाथ सोनी, श्री पवन सोनी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री विजय सोनी ने विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।