प्रेस विज्ञप्ति |
||||||
दिनांक 05 जनवरी 2014 |
||||||
विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए श्री गौरीशंकर अग्रवाल के निर्वाचन हेतु प्रस्ताव प्राप्त |
||||||
विधानसभा सचिवालय में दिनांक 05 जनवरी 2014 को पूर्वाहन 11.00 बजे विधानसभा अध्यक्ष के पद पर श्री गौरीशंकर अग्रवाल को अध्यक्ष निर्वाचित किये जाने हेतु 06 प्रस्ताव विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा को प्रस्तुत किये गए.
प्रथम प्रस्ताव में प्रस्तावक डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री एवं समर्थक श्री अजय चन्द्राकर, संसदीय कार्य मंत्री, द्वितीय प्रस्ताव में प्रस्तावक श्री रामसेवक पैकरा, गृह मंत्री एवं समर्थक श्री संतोष उपाध्याय, सदस्य, तृतीय प्रस्ताव में प्रस्तावक श्रीमती रमशीला साहू, महिला बाल विकास मंत्री एवं समर्थक श्री राजमंहत सांवला राम डाहरे, सदस्य, चतुर्थ प्रस्ताव में प्रस्तावक श्री महेश गागड़ा, सदस्य एवं समर्थक श्री दयालदास बघेल, सदस्य पांचवें प्रस्ताव में प्रस्तावक श्री विक्रम उसेंडी, सदस्य तथा समर्थक श्री केदार कश्यप, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं छटवें प्रस्ताव में प्रस्तावक श्री पुन्नूलाल मोहले, खाद्य मंत्री एवं समर्थक श्री राजेश मूणत, लोक निर्माण मंत्री हैं। विधान सभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्धारित समय दोपहर 12.00 बजे तक अन्य कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ।
|
||||||